Friday, May 29, 2009

अलबलाइटिस

अलबलाइटिस एक ऐसे रोग का नाम है जो किसी को कभी भी हो सकता है.इस रोग का ईजाद मेरे चैनल के संवाददाता ने किया था लेकिन अब ये रोग महामारी की तरह तेजी से फैल रहा है.इसे जल्द ही नहीं रोका गया तो ये पूरी दुनिया को अपने कब्जे में ले लेगा.
रोग के लक्षणों से आपको वाकिफ कराता हूं.

1- किसी प्रतिद्वंदी से आगे निकलने की होड़ में ऊट पटांग और बिना सिर पैर की बातें करना
2- किसी को नीचा दिखाने के लिये फेंकने की हद पार कर जाना
3- बेहया की तरह सफेद झूठ बोलना
4- बेइज्जत हो जाने के बाद दांत निपोरना
5- अपने आप को सच साबित करने के लिये किसी भी हद तक गिर जाना
6- लोगों के ध्यानाकर्षण के लिये अल-बल बकवास करना और ज़बरन हंसाने की कोशिश करना
7- चुटकुले करने के बाद लोगों के ना हंसने पर अपने ही जोक पर खूब ज़ोर ज़ोर से हंसना ताकि चुटकुले का सम्मान बचा रहे
8- अपने दादा परदादा की इतनी तारीफ करना की लोग उन्हें सुपरमैन समझ लें
9- किसी लड़की के मुस्कुरा देने के बाद दोस्तों को दिखाना कि वो लाइन दे रही है

तो मित्रों कुल मिलाकर इंसान जब अलबला जाता है तो अलबलाइटिस का शिकार हो जाता है.अब तक मेरे द्वारा किये गए रिसर्च में इस रोग के ये मुख्य लक्षण सामने आए हैं.मुझे तो डर लग रहा है क्योंकि इस रोग के कुछ लक्षण मेरे अंदर भी हैं शायद आपके अंदर भी हों.इससे बचने के उपाय पर मेरी रिसर्च जारी है.धन्यवाद

3 comments:

  1. sach me ! naam to bada hi rochak rakha hai aap ne .....sir ji . dekhna padega shayad kabhi ye hame bhi giraft me na le le kyonki hum bhi isi duniya me rah rahe hain . aapki post padh kar bahut maja aya . choti si lekin majedaar :)

    ReplyDelete
  2. क्या बात कर दी तूने! महामारी को सिर्फ रोग कहा..। यूएन को फंड जारी करना चाहिए..इससे निपटने के लिए..।

    ReplyDelete
  3. was that AMIT BHAIYA to name this??

    ReplyDelete