Tuesday, November 24, 2009

26/11 के बाद ढाक के तीन पात

26/11 को मुंबई पर हुआ आतंकी हमला कई मायनों में सबकी आंखें खोल देने वाला था। लेकिन असल में इस हमले के बाद प्रशासन की आंखें कितनी खुलीं हैं
मैं इस पर प्रकाश डालता हूं। मुंबई में समंदर के रास्ते दस आतंकी घुसे पूरे मुंबई में खुलेआम फायरिंग करते रहे। इसके बाद वो अपने ठिकानों पर पहुंचे और कई लोगों को
मारा और बंधक बनाया।मुंबई पुलिस के जवान आतंकियों के सामने पूरी तरह से घुटने टेकते नज़र आए।आतंकियों ने खुलेआम करीब 30 पुलिस कर्मियों को मार डाला
जबकि कवर लेने और छुपे होने बावजूद एनएसजी ने ऑपरेशन ब्लैक टोरोनैडो में 8 आतंकियों को मार गिराया। और इस ऑपरेशन में एनएसजी के महज़ दो जवान शहीद हुए,मेजर संदीप और सिपाही गजेंद्र ।इस तुलना में मुंबई पुलिस ने केवल एक आतंकी को मारा और इस हमले में मुंबई पुलिस
के सारे टॉप कॉप्स शहीद गए। एक चश्मदीद के मुताबिक आतंकियों ने महज 15 सेकंड में पुलिस की कार पर हमला किया और एटीएस चीफ हेमंत करकरे समेत अशोक
काम्टे और विजय सालस्कर को मार डाला कार से सबकि लाशें बाहर फेंककर कार लेकर भाग गए। दरसल इसकी एक सबसे बड़ी वजह थी राज्यों की पुलिस को दी जाने
वाली घटिया और पुराने ज़माने की ट्रेनिंग। किसी जवान के पास आतंकियों को रोकने के लिये डंडा था तो किसी के पास आतंकियों की ए.के 47 और एम.पी 5 के
मुकाबले के लिये थी .303 की अंग्रेजों के ज़माने की रायफलें। किसी जवान के पास करबाइन थी तो वो दो गोलियां चलाने के बाद ही जाम हो गई। कुल मिलाकर किसी
भी पुलिस वाले के पास ना ऐसी तकनीक थी ना ही ऐसी ट्रेनिंग जिससे की वो आतंकियों का सामना कर सकें।इस हमले में पुलिस कर्मियों और आरपीएफ के जवानों समेत करीब
137 लोग मारे गए और करीब 300 लोग घायल हो गए। मुंबई पर हमले के बाद कई तरह के सुरक्षा इंतज़ाम किये गए। लेकिन असलियत तो ये है कि अभी तक मुंबई और
दिल्ली को छोड़कर ज्यादातर राज्यों की पुलिस की हालत खस्ता है। झारखंड में नक्सलियों ने इंस्पेक्टर इंदुवार का सिर कलम कर दिया तो पूरे देश में सनसनी फैल गई। बहुत
कम लोगों को पता होगा कि इंस्पेटक्टर फ्रांसिस इंदुवार का ट्रांसफर होने के 6 महीने बाद उनकी मौत हो जाने तक उन्हें तन्ख्वाह नहीं मिली थी। हद तो तब हो गई जब
नक्सलियों से जूझ रहे बिहार, बंगाल और झारखंड पुलिस के जवानों को लुंगी पहने ड्यूटी करते देखा गया। कुछ राज्यों की पुलिस को ए.के 47 और इंसास दे दी गई
इसका मतलब ये नहीं की मौका पड़ने पर वो उसका इस्तेमाल कर लेंगे। हर वक्त कमाई के चक्कर में उलझे रहने के अलावा ट्रेनिंग लेना पुलिसकर्मियों के बस की बात नहीं।
ऑटोमेटिक हथियार हाथ में पकड़ा देने का ये मतलब नहीं होता कि वो आतंकियों के खिलाफ काम आएंगे। उन हथियारों को चलाने के लिये ज़बरदस्त ट्रेनिंग की ज़रूरत
पड़ती है, और सही मायनों में राज्यों की पुलिस को मिलने वाली ट्रेनिंग लगभग एनसीसी की ट्रेनिंग के बराबर होती है। कुल मिलाकर बात ये है कि अगर आप अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो आपको असलियत जानने के लिये ज्यादा दूर जाने की ज़रूरत नहीं है।
बस घर से निकलिये और चौराहे पर खड़े पुलिसवालों की हरकतें देखिये। आपको ख़तरे का अंदाज़ा खुद-ब-खुद हो जाएगा। लेकिन बात सिर्फ पुलिस को कोसने से खत्म नहीं होती। 26/11 के बाद हमने और आपने कसाब और पाकिस्तन को गालियां देने के अलावा और क्या किया है। ज़रा पीछे जाएं तो हकीकत सामने आएगी। दिल्ली पुलिस के दिलेरों ने बटला हाउस में आतंकियों का एनकाउंटर किया था। उस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस के सुपरकॉप मोहनचंद शर्मा की मौत हो गई थी। लेकिन उस एनकाउंटर को फर्जी ठहराने की कितनी कोशिश की गई। ये किसी से छुपा नहीं है। अगर हम इसी तरह से हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे तो 26/11 जैसे हमले होते रहेंगे और बटला हाउस जैसे असली एनकाउंटरों पर सवाल उठते रहेंगे
जय हिन्द

No comments:

Post a Comment